राम की भक्ति में डूबा फतेहाबाद, नाज-गाकर निकाली कलश यात्रा

 


फतेहाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। श्री अयोध्या धाम में सोमवार को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फतेहाबाद के लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। रविवार से ही फतेहाबाद में राममंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया था। इसको लेकर शहर व सभी धार्मिक स्थानों को को रंग-बिरंगी लडिय़ों से सजाया गया है। सोमवार को जहां शहर के सभी मंदिरों में अयोध्या में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया वहीं शहर के विभिन्न बाजारों थाना रोड, मोबाइल मार्किट, मॉडल टाऊन आदि में बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।

अनाज मण्डी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोग अयोध्या में हुए कार्यक्रम के साक्षी बने। बीमा कालोनी में बन रहे श्रीराम मंदिर, श्री अमर ज्योति मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, रघुनाथ मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने भी पूजा अर्चना की। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर महिलाओं द्वारा शहर में भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई वहीं जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किए गए। प्राण प्रतिष्ठा होते ही रामभक्तों ने जमकर आतिशबाजी भी की।

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहा वहीं स्कूलों में भी अवकाश रहा। इससे पूर्व रविवार देर शाम को मॉडल टाऊन स्थित पपीहा पार्क के बाहर रामभक्तों द्वारा 21 हजार दीये जलाए गए। एक साथ जैसे ही यह दीये जले तो पूरा माहौल राममय हो गया और जयश्रीराम के नारे गूंज उठे। टोहाना में पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली और रतिया में विधायक लक्ष्मण नापा विभिन्न मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव