यमुनानगर: 21 फरवरी को किसान करेंगे जिला मुख्यालयों का ट्रेक्टर घेराव: सुभाष गुर्जर
-- शनिवार को राकेश टिकैत ने लिया कड़ा फैसला, हम किसानों के साथ- सुभाष गुर्जर
यमुनानगर, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने कहा कि किसान 21 फरवरी को पूरे दिन भर देश के अभी जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त कार्यालय पर ट्रेक्टर से घेराव करेंगे। उन्होंने रविवार को बताया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यालय सिसौली मुजफ्फरनगर में शनिवार को किसान महापंचायत हुई थी।
महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तथा प्रदेश अध्यक्ष रतनमान के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली की प्रदेश कार्यकारिणी भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि पंजाब के किसानों पर शंभू बॉर्डर आंसू गैस छोड़ने पर गोलियां दागने को लेकर नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार के रवैए को देखते हुए देश में बड़े आंदोलन की जरूरत है। इस आंदोलन में टिकैत परिवार की शहादत भी होगी और 21 फरवरी को पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रैक्टरों के साथ उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
सुभाष गुर्जर ने बताया कि घेराव की तैयारी को लेकर 19 फरवरी को गांव सुडैल में जिला और मंडल स्तरीय कार्यकारणी की एक अहम बैठक होगी। बैठक में आगे की रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश का किसान एक है। किसानों की मांगो और किसान के मान सम्मान को लेकर यमुनानगर जिला के किसान भी किसी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे और किसानो की मांगों के लिए हर बलिदान देने के लिए तैयार है। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव