गणतंत्र दिवस पर किसानों ने जींद में निकाली ट्रैक्टर यात्रा

 


जींद, 26 जनवरी (हि.स.)। सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में शुक्रवार को किसान सभा व सीटू के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में ट्रेक्टर परेड निकाली गई। परेड का नेतृत्व किसान नेता फूल सिंह श्योकंद, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यध्यक्ष बलबीर सिंह गुरूसर, भाकियू घासी गुट के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र नैन, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता आजाद पालवां, सिक्कीम सफाखेड़ी, भाकियू टिकैत के जिला प्रधन बारूराम, भाकियू रतनमान गुट के बिंद्र, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, नौगामा खाप के प्रधान सुरेश मौजूद रहे।

टै्रक्टर यात्रा शुरू करने से पहले फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि मोदी सरकार व भाजपा का विश्वासघात सभी के सामने है। किसानों के लंबे आंदोलन के बाद वापस हुए किसान विरोधी कानून के समय मोदी सरकार ने जो वादा किया था उस पर खरी नहीं उतरी और किसानों के साथ विश्वासघात किया जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा लगातार आंदोलनरत है।

उन्होंने बताया कि जिस समय किसान विरोधी कानून सरकार ने वापस लिए उसी समय भाजपा सरकार ने किसानों के साथ वादा किया था कि एसपी की गारंटी, बिजली बिल रद्द होगा और लखीमपुर खीरी नरसंहार के दोषी मंत्री को हटाया जाएगा लेकिन वह अभी भी मंत्री बने हुए हैं और उसका बेटा खुला घूम रहा है ना ही एसपी का कानून बना और दोबारा से बिजली बिल 2023 भाजपा सरकार लेकर आ गई। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन मोर्चा संयुक्त रूप से देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर ट्रैक्टर एवं व्हीकल परेड निकालने का फैसला लिया था।

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्यध्यक्ष बलबीर सिंह गुरूसर, भाकियू घासी गुट के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंद्र नैन ने कहा कि सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है। हमारी मांग एमएसपी पर कानून बनाने, यूपी के लखमीपूरी खीरी के अंदर जिन किसानों की मौत हुई थी उनको न्याय देने, किसानों के कर्जे माफ करने, बिजली बिल अध्यादेश को निरस्त करने सहित अन्य मांगे हैं। जिन्हें सरकार जल्द से जल्द पूरा करे।

किसान नेत्री सिक्किम सफाखेड़ी ने कहा किहर साल ये तिरंगा यात्रा निकाली जाती है ताकि जो हमारी अधूरी मांगे है उनको पूरा करने की मांग सरकार तक पहुंचे। ये मांगे पूरी नहीं होती तो फिर से आंदोलन करना पड़ सकता है। 16 फरवरी को पूरा भारत बंद का आह्वान है। इसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। महिलाओं की अच्छी भागीदारी इस तिरंगा यात्रा में रहेंगी।

चार प्वायंटों से निकली ट्रैक्टर यात्रा

ट्रैक्टर यात्रा को लेकर जींद में अलग-अलग चार प्वाइंट बनाए है। नरवाना रोड झांज के पास, कैथल रोड, कैथल रोड पूल, मिल्क प्लाट पर ये प्वांट बनाए गए। यात्रा पूरे जींद शहर से निकाली गई और फिर बस अड्डा पर संपन्न हुई। ट्रेक्टर परेड के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत गाने बजाए जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र