फतेहाबाद: खालिस्तानी समर्थक बताने से गुस्साएं किसानों ने किया भूना थाना का घेराव
फतेहाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। जिले में सोमवार को किसानों ने भूना थाने का घेराव करते हुए पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भूना थाना के एसएचओ द्वारा कथित तौर पर आंदोलनरत किसानों को खालिस्तानी समर्थक बताने से किसानों में काफी गुस्सा है। किसानों ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर एसएचओ रामपाल से उनके द्वारा दिए गए ब्यान पर स्पष्टीकरण मांगा। प्रदर्शन का नेतृत्व पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने किया।
प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने कहा कि वे फसलों की एमएसपी और किसानों की कर्जा मुक्ति जैसी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से अपना आंदोलन चल रहे है। कभी उन्हें उपद्रवी और कभी खालिस्तानी कहा जा रहा है, जिससे किसानों में भारी रोष व्याप्त है। किसानों ने पहले ही आह्वान कर दिया था कि 8 अप्रैल को वे भूना थाने का घेराव करेंगे। इसके बाद आज काफी संख्या में किसान भूना थाना के बाहर पहुंच गए। किसान नेता मनदीप नथवान, कमल बराड़, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश हसंगा के नेतृत्व में किसानों ने थाने के बाहर टैंट गाड़ कर धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी की। किसान नेताओं ने बताया कि बीते दिनों एसएचओ के कथन को लेकर उनके खिलाफ भूना थाने में शिकायत दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, इसलिए आज थाना घेरना पड़ा।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आज के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो वे एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे। ओमप्रकाश हसंगा ने बताया कि 8 मार्च को वे किसानों के जत्थे के साथ दिल्ली कूच के लिए निकले थे। उन्हें हिसार के लांधड़ी टोल पर रोक दिया गया था। इसके बाद वे घर आ गए थे। उनका आरोप है कि अगले दिन सुबह भूना एसएचओ अपनी टीम के साथ उनके घर पर आए और उनसे परिवार से उनके बारे में पूछते हुए कहा था कि वे खालिस्तानी समर्थकों का साथ दे रहे हैं। जब उन्हें इस बात का पता चला तो किसानों को बताया, जिससे किसानों में रोष फैल गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव