यमुनानगर: किसानों ने खेतों में लगाए जा रहे बिजली टावरों का काम रोका

 














-जमीन के मुआवजे की कर रहे हैं मांग

यमुनानगर, 12 दिसंबर (हि.स.)। यमुनानगर के गांव सुढेल में मंगलवार को भाकियू चढूनी के साथियों ने मुआवजे की मांग को लेकर खेतों में लगाए जा रहे बिजली के टावरों के काम को रूकवाया दिया। हालांकि प्रशासन मौके पर भारी पुलिस बल लेकर भी पहुंचा था।

गौरतलब है कि किसान लंबे समय से खेतों में टावर लगाने के एवज में उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। जिला प्रधान संजू गुंदियाना ने बताया कि जिस खेत में टावर लगाया जा रहा है उसे खेत का कलेक्टर रेट 60 लाख रुपये है। लेकिन ना मात्र मुआवजा देकर सरकार जबरदस्ती किसानों के खेतों में टावर लगा रही है। किसानों ने मौके पर काम रूकवा दिया है। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कमलजीत सिंह, तहसीलदार जगाधरी मौजूद थे। प्रशासन के द्वारा किसानों को बुधवार को सुबह जिला उपायुक्त से बैठक करने का समय दिया है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तब तक काम बंद रहेगा जब तक कोई फैसला नहीं होता। किसानों की मांग है कि भिवानी में इसी प्रकार के टावरों का मामला चला हुआ है। जहां पर किसानों की गिरफ्तारियां भी हुई थी और और बाद में किसानों के दोबारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद किसानों को रिहा किया गया। जिस मुआवजे की किसान मांग कर रहे थे जो पहले वहां पर मिला हुआ है।

प्रशासन ने कहा कि भिवानी से मुआवजे के कोई सबूत किसान देते है तो उसे सरकार के पास भेजेंगे और तब तक काम बंद रहेगा। किसानो की भी यही मांग है कि जब तक भिवानी में कोई फैसला नहीं होता यमुनानगर में भी काम को बंद किया जाएगा। इस मौके पर डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर, हरपाल सुढल सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव