फतेहाबाद: किसानों ने विधायक कार्यालय के सामने लगाया धरना, खूंटे पर टांगा ज्ञापन
फतेहाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के शहर रतिया में मंगलवार काे किसान संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक दफ्तर के सामने धरना दिया। क्षेत्र में बढ़ रही नशाखोरी व गुंडागर्दी, बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों में सिक्योरिटी चार्ज के रूप में हजारों रुपए लगाने के विरोध में, बाढ़ पीड़ितोंं को उचित मुआवजा देने, किसानों द्वारा पराली जलाने पर दर्ज मामले वापस लेने आदि मांगों को लेकर विधायक लक्ष्मण नापा के कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया।
धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने बुढलाडा रोड पर एक तरफ जाम लगा दिया, जिसको देखते हुए सिटी थाना अध्यक्ष जय सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ट्रेफिक को संभाला। धरने को संबोधित करते हुए मनदीप सिंह ने कहा कि रतिया क्षेत्र में नशाखोरी व गुंडागर्दी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर कोई रोक नहीं लगाई जाती जिस कारण नशेड़ी किस्म के लोग आए दिन रतिया शहर में गुंडागर्दी की वारदातें करते रहते हैं। नशे के कारण कई घर उजड़ गए हैं। दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा सरचार्ज व सिक्योरिटी चार्ज लगाकर प्रत्येक उपभोक्ता से हजारों रुपए की राशि वसूल की जा रही है जो कि हरियाणा सरकार की तानाशाही को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि कई लोगों के पास बिजली का बिल भरने के लिए रुपए नहीं होते, लेकिन फिर भी उनसे जबरदस्ती सरचार्ज वसूल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा मजबूरी में पराली जलाई जाती है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा नागपुर क्षेत्र में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के दर्जनों मामले दर्ज किए गए हैं, जिनको अगर वापस नहीं लिया गया तो किसान संघर्ष समिति चौकी के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू देगी। इस अवसर पर प्रधान गुरुप्यार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुखदीप सिंह, भुना ब्लॉक के प्रधान कमल बरार, टोहाना ब्लॉक के प्रधान मनजीत पूर्ण माजरा, फतेहाबाद से लवी बाथ और जिला प्रधान ओम प्रकाश हासंगा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव