फतेहाबाद: भट्टू में सेम समस्या का समाधान करे सरकार: आनंदवीर

 


सेम समस्या का समाधान की बजाय किसानों के सवालों पर भाग रहे हैं भाजपा के नेता: आनंदवीर गिलांखेड़ा

फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। फतेहाबाद जिले के गांवों खासकर भट्टू क्षेत्र के कई गांवों में सेम की समस्या ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया है। चुनावों से पहले इस समस्या से किसानों को निजात दिलवाने के दावा करने वाले भाजपा के नेता आज किसानों के सवालों पर भाग रहे हैं। किसानों के सवालों पर भागने की बजाय सरकार के नुमाईंदों को इस समस्या का स्थाई समाधान करवाकर किसानों से किए अपने वायदे को पूरा करना चाहिए। यह बात युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने फतेहाबाद के भट्टू में उपतहसील कार्यालय के सामने सेम समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कही।

युवा कांग्रेस नेता ने किसानों के भूमि सुधार आंदोलन को अपना समर्थन दिया और किसानों को आश्वासन दिया कि प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार बनते ही यहां के किसानों को इस समस्या से हर कीमत पर निजात दिलवाई जाएगी। बता दें कि फतेहाबाद जिले के गांवों में सेम की समस्या के कारण किसानों को हर साल करोड़ों का नुकसान हो रहा है। पिछले विधानसभा चुनावों में भी किसानों का यह मुद्दा काफी छाया रहा था। अब किसान 21 नवम्बर 2023 से भट्टू में उपतहसील कार्यालय के बाहर भूमि सुधार आंदोलन के बैनर तले कमल बीसला के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। धरने को समर्थन देने पहुंचे युवा कांग्रेस नेता आनंदवीर गिलांखेड़ा ने कहा कि चुनावों में भाजपा के नेताओं ने किसान हितों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन आज भाजपा के सभी दावों की पोल जनता के बीच खुल चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव