पंजाब के किसानों के समर्थन में कैथल के किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च
बोले: डब्ल्यूटीओ से बाहर निकले भारत
पंजाब से लगे टटियाना बॉर्डर पर ट्रैक्टर के साथ पहुंचे चंद किसान
कैथल, 26 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को कैथल कलायत और गुहला में ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसान मोर्चा के आह्वान के अनुसार किसानों ने कैथल, पाई, तितरम मोड, कलायत में हिसार हाईवे और गुहला में टटियाना मार्ग पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक ट्रैक्टरों की कतार खड़ी कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
किसानों ने शांतिपूर्वक खड़े किए गए ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की ओर कर रखा था। किसानों के ट्रैक्टर मार्च का कैथल जिले में कहीं कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिला। वहीं ट्रैक्टर श्रृंखला के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। हाईवे के सभी थानों की पुलिस को सुरक्षा व व्यवस्था बनाने के लिए आदेश किए गए थे। टटियाना बॉर्डर पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे पंजाब केकिसान
सोमवार सुबह टटियाना बॉर्डर के पीछे पटियाला की तरफ पंजाब के 15-16 किसान अपने ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे। पंजाब के किसानों ने सड़क की बाएं तरफ अपने-अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए और सड़क पर बैठ गए। किसानों ने शांतिपूर्वक अपना विरोध दर्ज करवाया और कोई भी नारेबाजी नहीं की। कुछ देर बाद पंजाब के किस वापस पंजाब की तरफ लौट गए।
भारतीय किसान यूनियन ने गांवों में निकला ट्रैक्टर मार्च
सोमवार सुबह भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किस गांव सिमला में जमा हुए। जहां से किसानों ने भारतीय किसान यूनियन धन्ना भगत के प्रधान होशियार गिल प्यौदा अगुवाई में ट्रैक्टर मार्च शुरू किया। सभी किसान ट्रैक्टरों पर गांव सिमला से बिदराना होते हुए अनाज मंडी कलायत पहुंचे। जहां से भी बाजारों से होते हुए किसान चौक पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान होशियार गिल प्यौदा ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च भारत को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकालने के लिए और पंजाब के किसानों के समर्थन में किया जा रहा है।सरकारों को किसानों की बात सुननी चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए। ट्रैक्टर मार्च में जोगिंदर नैन, नरेश चहल नरड़, अमर नैन कान्हाखेड़ा, सुरेंद्र चौशाला गुरनाम सहारन, बलकार कोलेखां, गुर्जर चौसाला, साधु राम कोलेखां, रामपाल सहारन व जियालाल डुंडवा शामिल रहे। तितरम मोड पर राजा राम प्यौदा की अगुवाई में कुछ किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ पहुंचे और हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर दिए। किसान वहां से कुछ देर बाद अपने घरों को लौट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव