यमुनानगर: क्षतिग्रस्त पुल निर्माण को लेकर किसान उपायुक्त से मिले
-उपायुक्त ने जल्द पुल निर्माण का दिया आश्वासन
-1 अप्रैल को किए जाने वाला आंदोलन किसानों ने किया स्थगित
यमुनानगर, 27 मार्च (हि.स.)। रादौर खंड के गांव दामला से खुर्दी जाने वाले क्षतिग्रस्त पुल को लेकर बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण भाकियू जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में बुधवार को जिला उपायुक्त से मिले। उपायुक्त ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि रादौर खंड के गांव दामला से खुर्दी की और जाने वाला पुल को क्षतिग्रस्त हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन कई बार शिकायत देने के बाद भी प्रशासन की और से कोई समाधान नहीं किया गया। गुर्जर ने बताया कि इस पुल पर दामला की तरफ लगभग दर्जनों गांव के लोग हर रोज आते जाते हैं। क्योंकि दामला में पॉलिटेक्निकल कॉलेज,कृषि विज्ञान केंद्र और राधा स्वामी सत्संग घर भी पड़ता है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से यहां से मोटरसाइकिल,साइकिल और पैदल तक भी नहीं चल सकते।और यह रास्ता दामला से गुमथला की तरफ भी नजदीक पडता है। आम लोगों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि दामला में दर्जनों प्लाईवुड की फैक्ट्रियां हैं। जिसमें सैकड़ो मजदूर काम करने के लिए आते हैं। इस समय सीधा रास्ता ना होने से लोग परेशानी में दामला की तरफ हाईवे से 15 किलोमीटर दूर से घूमकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि पुल का निर्माण भी जल्द किया जाएगा। फिलहाल वैकल्पिक कच्चा रास्ता बनाने की सहमति दे दी। जिसके चलते किसानों ने 1 अप्रैल को किए जाने वाले आंदोलन को रद्द किया है। इस मौके पर इलाका निवासी मौजूद रहे।
हिन्दूस्थान समाचार/अवतार/संजीव