हिसार से सैंकड़ों किसानों ने किया चंडीगढ़ कूच

 




हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर राजभवन 28 नवम्बर तक किए जाने वाले विशाल प्रदर्शन-घेराव-महापड़ाव में भाग लेने के लिए हिसार जिले से बड़ी संख्या में किसान सैंकड़ों ट्रेक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर हिसार के विभिन्न गांवों व टोलों से रवाना हुए। किसानों को किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

किसान सभा की हिसार तहसील के प्रधान सूबे सिंह बूरा ने बताया कि हिसार तहसील के प्रत्येक गांव से किसान रविवार को पंचकूला के रवाना हुए। जिले से रवाना हुए किसानों का नेतृत्व तहसील प्रधान सूबेसिंह बूरा, रमेश मिरकां, राम लाडवा, ईश्वर सिंह ग्रेवाल, पंडित सतपाल, रोशनलाल पूनिया, किसान नेत्री कमला देवी, रोहतास राजली, ऋषिकेश राजली, सुरेन्द्र मान, राममेहर सरपंच लाडवा, कर्मबीर, बलराज, सुभाष कौशिक, राजकुमार पंघाल, मुन्ना, रामफल, राजेश शर्मा, कालिया, अमरचंद, कमल मान आदि ने किया।

किसानों की मुख्य मांगों में एमएसपी की गारंटी, बिजली विधेयक 2020-21 वापिस लेने, लख्रीमपुर खिरी के किसानों को न्याय व दोषियों को सजा मिले, किसान पूर्ण रुप से कर्ज मुक्त, बीमा कंपनियों की लूट से किसानों को बचाने, बर्बाद फसलों का मुआवजा आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक किसान राजभवन का घेराव करेंगे व इन सब मुद्दों को लेकर किसान वहीं से आगामी आंदोलन की घोषणा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर