जींद : पीआर धान की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय पहुंचे किसान संगठन
जींद, 14 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना, नरवाना के किसान, मजदूर धरना कमेटी के पदाधिकारी पीआर धान की खरीद की मांग काे लेकर साेमवार काे उचाना मार्केट कमेटी पहुंचे। यहां पर सचिव मार्केट कमेटी संदीप कासनिया से मिलकर पीआर धान की खरीद सुचारू रूप से करने की मांग की। किसान नेता आजाद पालवां, मा. बलबीर ने कहा कि किसान कई-कई दिन से मंडी में बैठे है। किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर तंग किया जा रहा है। किसान की पीआर धान को औने-पौने दामों पर खरीदने की भी जानकारी मिल रही है।
किसानों को उनकी फसल का सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी दिया जाए। नमी, सफाई के नाम पर किसानों को तंग किया गया तो उच्चाधिकारियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पीआर धान की खरीद जब से शुरू हुई है तब से किसानों को कभी नमी तो कभी सफाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है। किसान की फसल मंडी में आते ही खरीदी जाए ताकि किसान अपनी फसल को बेचकर शाम को घर वापिस जा चुके।
किसान अपनी फसल बिकने के इंतजार में कई-कई दिनों से मंडी में रूके हुए है। यहां पर खरीद एजेंसियों की संख्याए मिलरों की संख्या भी बढ़ाने का काम किया जाए। पीआर धान की खरीद भी दोपहर एक बजे शुरू की गई है। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा की गई शिकायत के बाद खरीद एजेंसी, मिलरों को भी मीटिंग में बुलाया गया था। किसान की फसल अगर कम दाम पर खरीदी जा रही है तो आढ़ती के लेटर पेड पर किसान लिखित रूप में शिकायत दे तो कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा