फतेहाबाद: कृषि मंत्री के ब्यान से भडक़े किसानों का प्रदर्शन, मंत्री का पुतला फूंका

 


फतेहाबाद, 2 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसान संगठन से जुड़े किसानों को लेकर दिए गए ब्यान के बाद से किसानों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को टोहाना क्षेत्र में किसान संगठनों से जुड़े अनेक किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कृषि मंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चेतावनी दी कि जल्द ही कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से माफी नहीं मांगी तो उनके कार्यक्रमों में किसान उनका लाठियों से स्वागत करेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोहाना क्षेत्र के काफी किसान शनिवार को टोहाना में हिसार रोड पर एकत्रित हुए। यहां किसानों ने कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाद में उनका पुतला जलाा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जिस प्रदेश के किसान नागरिक हैं, उसी प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा किसानों के प्रति एक ब्यान देना बेहद शर्मनाक है। कृषि मंत्री अपनी शब्दावली को ठीक करें और किसानों से तुरंत माफी मांगे। किसान नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंत्री ने किसानों से माफी नहीं मांगी तो उनके हर कार्यक्रम में किसान लाठियों से उनका स्वागत करेंगे और इसके जिम्मेवार वे आप होंगे। किसानों ने मुख्यमंत्री से भी कृषि मंत्री के माफी न मांगने पर उन्हें तुरंत पद से हटाने की भी मांग की। बता दें कि कृषिमंत्री जेपी दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे किसान नेताओं के खिलाफ बोल रहे हैं। इसी ब्यान के बाद किसानों में कृषिमंत्री के खिलाफ काफी गुस्सा है। इस अवसर पर लाभ सिंह, गुरदयाल सिंह, सज्जन सिंह, मछिन्दर सिंह, तरसेम सिंह, सतबीर सिंह बेनीवाल, रमेश डांगरा, कुलबीर सिंह, सुखविंदर गिल, कृष्ण डांगरा, कृष्ण सहित काफीसंख्या में किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव