फतेहाबाद: खेत में मोगे में डूबा मिला किसान, मौत
फतेहाबाद, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव शेखुपुर दड़ौली में खेत में काम करने गए एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का समाचार है। किसान का शव खेत में बने खाले के मोगे से बरामद हुआ है। मंगलवार को सूचना मिलते ही भट्टूकलां पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेखुपुर दड़ोली निवासी बुजुर्ग किसान छबील दास विगत रात्रि अपने घर से काम करने के लिए खेत में गया था और रातभर वापस नहीं लौटा। सुबह परिजनों ने खेत में जाकर उसकी तलाश की तो वह नहीं मिला। बाद में एक खेत में बने खाले के मोगे में गिरा मिला। परिजनों ने उसे तुरंत मोगे से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव