फतेहाबाद: गेहूं फसल में नहीं बना दाना, किसान ने बीज विक्रेता व कम्पनी पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

 


किसान यूनियन पीडि़त किसान के समर्थन में उतरी, आज दुकानदार से मिलेंगे यूनियन पदाधिकारी

फतेहाबाद, 28 अप्रैल (हि.स.)। फतेहाबाद के पास गांव माजरा निवासी एक किसान ने फतेहाबाद अनाज मंडी की एक फर्म पर उसे घटिया क्वालिटी का गेहूं का बीज देने का आरोप लगाया है। किसान का कहना है कि उसने एक एकड़ में उक्त बीज से गेहूं की बिजाई की थी लेकिन फसल में कोई दाना नहीं आया, जिस कारण उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान द्वारा इस बारे भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के पदाधिकारियों को सूचना दी गई, जिस पर किसान यूनियन पीडि़त किसान के समर्थन में उतर आई है।

यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह मलवाला व महासचिव राजविन्द्र चहल का कहना है कि वे सोमवार को पीडि़त किसान की फसल का निरीक्षण करेंगे और बीज बेचने वाले दुकानदार से भी मिला जाएगा। किसान को जो नुकसान हुआ है, यूनियन द्वारा उसकी भरपाई करवाई जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष जरनैल सिंह मलवाला ने बताया कि गांव माजरा निवासी किसान गुरदयाल सिंह एक गरीब किसान है। उसने 3 किले जमीन ठेके पर ली हुई है। इसमें से उसने करीब 2 किले में दूसरे बीज से गेहूं की बिजाई की थी जबकि बीज कम रहने पर उसने फतेहाबाद अनाज मण्डी की एक फर्म से 1105 क्वालिटी की बीज खरीदा और करीब एक किले में इसकी बिजाई कर दी। उन्होंने बताया कि इस एक किले में गेहूं की फसल का अच्छा उगाव तो हो गया है।बालियां भी आ गई हैं, लेकिन इन बालियों के अंदर गेहूं का एक भी दाना नहीं बना है। यह बिलकुल खाली है, जबकि दूसरी जमीन पर बिजाई की गई गेहूं की फसल में अच्छी पैदावार हुई है।

माजरा के इस किसान के साथ दुकानदार और बीज की कंपनी ने धोखाधड़ी की है। इस पर किसान ने दुकानदार से भी बातचीत की लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पीडि़त सिकान ने भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ के सदस्यों के पास अपना दुखड़ा रोया। इस पर यूनियन ने निर्णय लिया है कि भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ उस किसान को इसका एक एकड़ के हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी। सोमवार को यूनियन के पदाधिकारी पीडि़त किसान के खेत में जाएंगे और उसके बाद उस दुकानदार की दुकान पर जाकर के इस मसले को उठाया जाएगा और किसान को हर संभव मदद यूनियन देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव