सोनीपत: फरमाणा, तिहाड़ मलिक व मोहाना गांवों में तेंदुआ, दहशत में किसान
-ग्रामीणों में किसानों में दहशत, वन अधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं
सोनीपत, 26 जनवरी (हि.स.)। जिला के तीन गांवों में तेंदुआ एक महीने से देखा गया है। ऐसी सूचना मिलने के बाद गांव फरमाणा, तिहाड मलिक और मोहाना में लोगों में दहशत है। तेंदुए का एक विडियो भी वायरल हो रहा है। इस मसले पर मंडलीय वन्य प्राणी अधिकारी रोहतक को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
एक महीने के बाद कई बार तेंदुआ देखने जाने और एक ग्रामीण पर अटैक करने की सूचनाएं मिल रही हैं। तेंदुए के रोहतक-खरखौदा के सटे इलाके में छिपे होने की जानकारी दी गई। वहीं अब तेंदुआ गोहाना व सोनीपत के बीच पड़ने वाले गांवों में देखा गया है। सोनीपत के उप वन संरक्षक की ओर से इसकी पुष्टि की गई है कि कई गांवों में तेंदुआ देखे जाने की सूचना उनको मिली है। इसको लेकर अब उन्होंने वन्य प्राणी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वन उप संरक्षक की ओर से गुरुवार को मंडलीय अधिकारी रोहतक को लिखे पत्र में कहा गया है कि कई दिनों से उनको फोन पर सूचना मिल रही हैं कि सोनीपत जिले में तेंदुआ देखा गया है।
एक ई मेल से भी जानकारी मिली है। उसमें अंकित किया गया है कि गोहाना-सोनीपत के बीच गांव फरमाणा, तिहाड़ मलिक व मोहाना के आसपास तेंदुआ देखा गया है। उन्होंने वन्य प्राणी कार्यालय को निर्देश दिए हैं कि इस बारे में तुरंत कार्रवाई करें और कार्यालय में पालना रिपोर्ट भेजें। ग्रामीणों में किसानों में दहशत है। गेहूं की फसल पक कर तैयार हो रही है। ऐसे में किसानों को रात को फसल की रूखाली व सिंचाई के लिए खेतों में जाना पड़ रहा है। उनको भय सा रहा कि कहीं तेंदुआ हमला न कर दे। खरखौदा क्षेत्र में एक किसान पर हमले की सूचना के बाद उनकी परेशानी और बढ़ गई है। सोनीपत में तेंदुआ लगभग 20 दिन से ग्रामीणों में भय है। जनवरी के पहले सप्ताह में खरखौदा के पिपली व रोहतक के लडरावण गांव में तेंदुआ देखे जाने के कई वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो में जहां एक व्यक्ति को तेंदुए के हमले के बाद घायल दिखाया गया, वहां एक तेंदुआ घर के आंगन में बैठा भी दिखाई दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव