फरीदाबाद: ट्रैक्टर ने तीन साल के बच्चे को कुचला, मौत, बहन की हालत गंभीर

 


फरीदाबाद, 5 अगस्त (हि.स.)। डबुआ-पाली रोड पर सोमवार को ट्रैक्टर ने तीन साल के बच्चे अभय को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी छह साल की बहन भी ट्रैक्टर के चपेट में आ गई थी। वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों का पिता नन्हे कबाड़ के गोदाम में काम करता है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम बीके अस्पताल में कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA