फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री के विरोध में ग्रामीणों ने कराया सामूहिक मुंडन
फरीदाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। जेवर एयरपोर्ट ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना गांव के पास उतार चढ़ाव की मांग को लेकर पिछले 162 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को दर्जन भर गांवों के किसानों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के विरोध में सामूहिक मुंडन कराया। जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चुनाव में खुलकर विरोध करने का भी ऐलान किया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता चंदावली निवासी किशन सिंह चहल ने की।
ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब तक कट की मांग पूरी नहीं हेाती, उनका आंदोलन चलता रहेगा। बता दें कि बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से नोएडा जेवर एयरपोर्ट तक ग्रीन हाईवे बनाया जा रहा है। इसे दिल्ली-वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे की लिंक रोड, केजीपी और यूपी में यमुना में एक्सप्रेसवे होता हुआ एयरपोर्ट पहुंचेगा। इसके बनने से 35 से 40 मिनट में शहरवासी एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। मोहना में उतार चढ़ाव बनने से आसपास के दर्जनभर गांवों के लोगों केा इसका फायदा मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में जब केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलने पहुंचे तो उनका कहना था कि मैं गांव-गांव में उतार-चढ़ाव नहीं बनवा सकता।
इतना ही नहीं पनहेड़ा गांव में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में सबके सामने कही गई बात को भी झुठला दिया और साफ तौर पर इंकार कर दिया कि मोहना में कोई उतार चढ़ाव नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों ने पिछले सप्ताह 17 मार्च को केंद्रीय मंत्री के खिलाफ विरोध करते हुए उनकी शव यात्रा निकाली थी। ग्रामीणों का आरोप है कि 2 साल से मंत्री किसानों के हितों के विपरीत चल रहे हैं। वह नहीं चाहते कि इस क्षेत्र का विकास हो। उन्होंने कहा कि मंत्री ने कभी भी इस क्षेत्र को अपना नहीं माना किसानों ने कहा जब तक उतार चढाव नहीं बन जाता, धरना इसी मजबूती से चलता रहेगा। मौके पर मौजूद संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष ईश्वर नंबरदार, देवी सिंह लांबा समेत अन्य ग्रामीणा शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव