फरीदाबाद : रोडरेज मामले में हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। रोडरेज मामले में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी को अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि बीती एक अगस्त को ऑटो चालक बंटी नंगला चौक से जा रहा था। बंटी (32) का ऑटो व आरोपी रोहित की गाड़ी की आपस में टक्कर होने पर दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई थी । कुछ समय बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी 100/ 200 मीटर आगे ले जाकर ऑटो चालक को रुकवा कर मार-पीट शुरु कर दी। आरोपी के द्वारा की गई मार-पीट से मृतक बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि मृतक बंटी (32) राम नगर कॉलोनी अलीगढ़ का रहने वाला था और तीन दिन पहले ही अपनी बहन के पास गांव नगला में आया था। अभी ऑटो चला रहा था। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान आरोपी को एत्मादपुर पुल के पास से घटना में प्रयोग गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहित (19) गांव नवादा का रहने वाला है, जिसने पूछताछ में बताया कि घटना के समय अपनी गाड़ी से किसी काम के लिए सुरुरपुर जा रहा था। उसकी गाड़ी में ऑटो चालक ने टक्कर मार दी थी, जिसको लेकर उसने ऑटो चालक के साथ मारपीट की थी। रास्ते में जाते हुए एक अनजान व्यक्ति को 500 रूपये देकर वह ऑटो को अपने साथ ले गया था। आरोपी को अदालत में पेश कर ऑटो की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA