फरीदाबाद : योगी अवधूत नाथ बाबा ने ठोकी चुनावी ताल
पृथला क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उतरेंगे चुनाव मैदान में
फरीदाबाद, 24 अगस्त (हि.स.)। नेताओं को आर्शीवाद देकर विधायक-मंत्री बनाने वाले बाबा ही अब राजनीति की ओर रूख करने लगे है। ऐसा ही एक मामला पृथला विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां हृदय सम्राट श्री योगी अवधूत नाथ खडेसरी बाबा ने पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी ताल ठोक दी है। योगी अवधूत नाथ ने चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क करके अपने लिए समर्थन मांगना भी शुरू कर दिया है।
शनिवार को गांव अटाली शिव मंदिर में योगी अवधूत नाथ का फूल माला डालकर भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह जलपान कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गांव अटाली के 36 बिरादरी के लोगों ने योगी अवधूत नाथ को जनसमर्थन दिया। योगी अवधूत नाथ खडेसरी बाबा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवा के लिए राजनीति में आए है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल ने पृथला विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं किया है। पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ गया है। गांवों को जोडऩे वाली सडक़ें जर्जर हालत में है। पृथला क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनके आगे और पीछे कोई नहीं है। पृथला विधानसभा क्षेत्र की जनता ही उनका परिवार है। परिवार के लोगों की सेवा करना करना दायित्व है।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है। इसी प्रकार पृथला विधानसभा क्षेत्र बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जाएगें। भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाएगा। पृथला विधानसभा क्षेत्र को विकास में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। योगी अवधूत नाथ ने बताया कि विधानसभा चुनाव में लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। लोगों का प्यार और आर्शीवाद मिल रहा है। जनता ने भारी बहुमत के साथ जीत दिलाने का भरोसा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA