फरीदाबाद: महिला की मौत, पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज

 


फरीदाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। रहस्यमय परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की जहर देकर हत्या की गई है। इस संबंध में पुलिस ने सोमवार को दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार थाना खेड़ी पुल में गांव लड़ौली के रहने वाले अमित कुमार ने सोमवार को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी छोटी बहन राखी की शादी 15 मार्च 2021 को खेडीपुल भारत कालोनी 45 फुट रोड पर रहने वाले रिंकू के साथ की थी। आरोप है कि रिंकू बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे। कई बार इस बारे में रिंकू से बात की, लेकिन वह बाज नहीं आए। 10 दिसंबर को उनके पास फोन आया कि बहन मेट्रो अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो पता लगा कि बहन को जहर दिया गया है। इससे उसकी बहन की मौत हो गई। अस्पताल के बाहर आया तो वहां से जीजा रिंकू भाग चुका था। उसने बताया कि रिंकू उनके बहन के साथ मारपीट भी करता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शिकायत के आधार पर दहेज हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव