फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट डालने वाले पांच लोगों पर मामला दर्ज
फरीदाबाद, 9 मार्च (हि.स.)। सोशल मीडिया पर हथियार सहित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ पुलिस ने अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया है। वहीं 12 लोगों के परिजनों को बुलाकर सख्त चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए साइबर सेल टीम तैनात की गई है जो कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे समाज में डर का माहौल पैदा होता है। हथियारों का प्रदर्शन करते हुए यदि किसी का फोटो सोशल मीडिया पर पाया जाता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जा सकता है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा ऐसे 31 सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित किए गए हैं जो सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट डालते हैं और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।
31 में से 17 व्यक्तियों को इन्वेस्टिगेशन में शामिल किया गया जिसमें क्राइम ब्रांच ने 5 आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत खेड़ी पुल थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें खेड़ी कलां गांव के रहने वाले दीपांशु और सागर का नाम शामिल है। इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई गई है जिसमें मुझेड़ी के रहने वाले अजैब सिंह, तिलपत के रहने वाले ऋषभ, तथा मांगर के रहने वाले रोहित का नाम शामिल है।
इसके साथ 12 आरोपियों जिन्होंने अनजाने में इन पोस्ट को लाइक कमेंट शेयर किया था, उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि आज के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी इलीगल एक्टिविटी इनके द्वारा की गई तो पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज करके सख्त कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव