फरीदाबाद: पेयजल किल्लत को लेकर लोगों ने किया रोड जाम

 


डबुआ कालोनी में एक माह से पेयजल किल्लत से परेशान है लोग

फरीदाबाद, 26 मई (हि.स.)। फरीदाबाद में डबुआ कॉलोनी इलाके में लोगों को पानी की समस्या का समाना करना पड़ा रहा है। प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर नाराज लोगों ने रविवार को कॉलोनी के बाहर रोड जाम कर दिया। लोगों ने भीषण गर्मी में रोड पर खड़ा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डबुआ कॉलोनी में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनके इलाके में एक महीने से पीने के लिए पानी नहीं आ रहा है।

इसकी शिकायत वह कई बार प्रशासन के अधिकारियों से लेकर स्थानीय नेताओं को कर चुके हैं। उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एके तिवारी, शीला, अजय और सुनील ने बताया कि गर्मी में वे पानी की समस्या झेल रहे हैं। कॉलोनी में एक महीने से पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। लोगों को मजबूर होकर टैंकरों से महंगे दाम देकर पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। इस समस्या से वे 1 महीने से जूझ रहे हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी को वे कई बारे शिकायत दे चुके हैं। कार्रवाई का आश्वासन मिलता है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हो रही है। इसके चलते उन्हें मजबूरन घरों से निकलकर सडक़ को जाम करना पड़ा। वह चाहते हैं कि उन्हें नगर निगम प्रशासन की तरफ से जल्दी पानी मुहैया कराने का लिखित आश्वासन दिया जाए। इसके बाद ही वे रोड से हटेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव