फरीदाबाद : जल्द होगा नगर निगम का चुनाव : विपुल गोयल

 


संविधान दिवस पर फरीदाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री फरीदाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में संविधान दिवस के अवसर पर मानव रचना विश्वविद्यालय परिसर के लॉ विभाग सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसकी थीम ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ रहा। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे और उनके साथ बडख़ल से विधायक धनेश अदलखा व एनआईटी विधायक सतीश फागना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में डीसी विक्रम सिंह व डीसीपी अभिषेक जोरवाल भी साथ रहे। कार्यक्रम में आर्ट गैलरी में, कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी अतिथिगण द्वारा किया गया। सभागार में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों ने भी संविधान के ऊपर अपने विचार रखें। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। जिसके चलते सभी मंत्रियों और विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान का हमारे देश में और जीवन में बड़ा महत्व है और संविधान की पालना करके हम अपने देश और प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी ने संविधान को लेकर अपने-अपने विचार रखें और हमारे आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में बताया, ताकि आने वाले जीवन में बच्चे संविधान का पालन करके अपने आप को आगे बढ़ा सकें। प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सभी अवरोध दूर करके जल्दी ही प्रदेश में नगर निगम के चुनाव कराए जाएंगे, जहां-जहां यह चुनाव पेंडिंग है। विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी सरकार बनी यह उनकी जीत थी। लेकिन महाराष्ट्र मे हमारी सरकार बनी तो ईवीएम को दोषी ठहराया जा रहा है इस तरह हरियाणा में जब तीसरी बार सरकार बनी तो सारा ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा गया यानी किसी आणि बिल्ली खंबा नोचे। प्रदेश सरकार द्वारा हेलिकॉप्टर खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले वाला हेलिकॉप्टर 15 साल पुराना था जिसको लेकर पिछले साल भी हेलिकॉप्टर खरीद को लेकर लिखा गया था, सो इसके चलते हरियाणा सरकार में इस हेलिकॉप्टर को खरीदा है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर