फरीदाबाद: मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में सर्व शक्तिमान बना भारत: अजय गौड़
पृथला रैली में क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग करेंगे शिरकत: नयनपाल रावत
रैली को लेकर विधायक ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, सौंपी जिम्मेदारियां
फरीदाबाद। आगामी 18 अप्रैल को पृथला विधानसभा क्षेत्र में गदपुरी टोल के समीप ग्राउंड में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई। मंगलवार को विधायक नयनपाल रावत ने अपने चंदावली स्थित कार्यालय पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व मौजिज लोगों की बैठक ली और रैली को लेकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी। बैठक में मुख्य रूप से फरीदाबाद भाजपा लोकसभा संयोजक अजय गौड़ मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए अजय गौड़ ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है, हर कोई एनडीए के 400 पार के आंकड़े को सार्थक करने के प्रयास में जुट गया है। उन्होंने कहा कि दस सालों में जो प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को दिया है, वह पिछले 70 सालों में कभी नहीं मिला, आज पूरा विश्व भारत को सर्व शक्तिमान मान चुका है। गौड़ ने कहा कि बुधवार को रामनवमी है और 500 साल बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना के बाद यह पहली रामनवमी है, जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल होगा क्योंकि राममंदिर निर्माण का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले साढ़े चार सालों में पृथला क्षेत्र में विकास का पहिया जोरों पर चला है, लोगों को हरसंभव बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि रैली में लोगों के आने-जाने, बैठने और पानी इत्यादि की भी व्यवस्था सुचारू रूप से रखी गई है, इसके अलावा वाॅलंटियर जगह-जगह व्यवस्था बनाने में जुटे रहेंगे। बैठक में ब्लाक समिति अध्यक्ष चंद्रपाल, सरोज सैनी सरपंच, नीरज तंवर सरपंच, अजय डागर सरपंच, तुलाराम सरपंच, विष्णु सरपंच, विवेक सैनी सरपंच, गुल्लू सरपंच, अनिल रावत सरपंच, गजेंद्र रावत सरपंच, संजय रावत सरपंच, धर्मवीर सरपंच, रामनिवास नागर, विकल कपासिया, रामकुमार सरपंच, जयप्रकाश वत्स सरपंच, रवि सरपंच, सोमेश ब्लाक मेम्बर, बलदेव तेवतिया, नन्द किशोर पूर्व सरपंच, दया तंवर ब्लाक मेम्बर, राजू पूर्व सरपंच, बिजेंद्र पूर्व सरपंच सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव