फरीदाबाद: अपग्रेड होगी जिला सिविल अस्पताल की लैब, उपलब्ध होंगे सारे टेस्ट: वीरेंद्र यादव
फरीदाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सरकारी सिविल अस्पताल बादशाह खान की लैब में सभी टेस्ट एक ही छत के नीचे मिलेंगे, जिसमें कैंसर तक के टेस्ट शामिल होंगे। इसकी शुरूआत गुरुग्राम में लैब में कर दी गई है। अब फरीदाबाद के बीके अस्पताल स्थित लैब का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है। यह लैब सातों दिन चौबीसों घण्टे खुली रहेंगी। यह जानकारी फरीदाबाद पहुंचे गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद्र यादव ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने लैब का निरीक्षण करने के बाद कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह चार जिलों की लैब को अपग्रेड कर नेशनल लेवल का बनाया जाएगा, जिन्हें डिस्ट्रिक्ट इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी का नाम दिया गया है। सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस लैब में सभी टेस्ट होंगे, इसके लिए जो भी मशीनरी की जरूरत होगी, वह सरकार उपलब्ध कराएगी। इस लैब में जिन तकनीशियन की ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें पहले नेशनल लेवल की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। सभी प्राइमरी और कम्युनिटी हेल्थ सेंटरों में लिए जाने वाले सेंपलों की जांच यहींं होगी। इसके बाद रिपोर्ट वहां पहुंचा दी जाएगी, इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सीएमओ वीरेंद्र यादव ने बताया कि सरकार ने उन्हें चार जिलों की सुपरविजन के आदेश दिए है, जिसके बाद उन्होंने लैब की अपग्रेडेशन के लिए दौरे शुरू कर दिए है। गुरुग्राम के बाद वह फरीदाबाद आए, यहां उन्होंने अधिकारियों से मीटिंग कर लैब के काम के बारे में भी फीड बैक लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव