फरीदाबाद : कफन में लिपटी मिली दो वर्षीय बच्ची की लाश
फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में स्थित थर्मल पावर कंपनी के ग्राउंड में मंगलवार देर रात दो वर्षीय बच्ची का कफन में लिपटा हुआ शव मिलने सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची मुजेसर पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्ची कहां की है। किसने उसे यहां पर फेंका, इसकी जांच की जा रही है। थाना मुजेसर के सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि घटना मंगलवार रात की है। राह चलते एक युवक ने मुजेसर स्थित थर्मल पावर कंपनी के ग्राउंड की झाडिय़ों में एक बच्ची का शव कफन में लिपटा हुआ देखा और कंट्रोल रूम को जानकारी दी । कंट्रोल रूम से थाना मुजेसर में इसकी सूचना आई थी। सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि बच्ची झाडिय़ां में कफन में लिपटी हुई पड़ी थी। बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जांच अधिकारी रामकुमार ने बताया की मौके पर जांच की गई तो पाया गया कि, जिस कफन में बच्ची लिपटी हुई थी उस कफन के ऊपर बच्ची का नाम सृष्टि कुमारी पिता का नाम विशाल सिंह लिखा हुआ था जो एक सरकारी अस्पताल के द्वारा दिए गए कफन में लिपटी हुई थी। जिस पर लिखा हुआ था गवर्नमेंट सप्लाई ओनली यूज्ड फॉर मोर्चरी। फिलहाल सभी सबूत को इकट्ठे किए जा रहे हैं और बारीकी से मामले जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर में बच्ची की मौत कौन से सरकारी अस्पताल में हुई थी और बच्ची को यहां पर लाकर फेंकने वाला कौन है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्ची ने एक आसमानी रंग का अंडरवियर और हल्के गुलाबी और सफेद रंग की फ्रॉक पहनी हुई थी। फिलहाल बच्ची के परिजनों का कुछ पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव