फरीदाबाद : नशीले पदार्थाे की तस्करी में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 1 नवम्बर (हि.स.)। नशीले मादक पदार्थाे के कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को बुधवार हरिओम तथा रजिया को एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरकार के आदेश व पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे के कारोबार में लंबे समय से संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों हरिओम तथा रजिया को पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिट यानी पीआईटी (प्रिवेंशन ऑफ़ इलिसिट ट्रैफकिंग) एक्ट उन अपराधियों के खिलाफ लगाया जाता है, जिन्हें जेल में बंद किया जाना बेहद जरूरी हो जाता है। गिरफ्तार आरोपी रजिया के खिलाफ थाना सूरजकुंड में एनडीपीएस एक्ट तहत 4 मुकदमा दर्ज हैं। ये चारों मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं और आरोपी जमानत पर है। वही गिरफ्तार आरोपी हरिओम मुजेसर गांव का रहने वाला है, जो की एक आदतन नशा तस्कर है। उसे पुलिस द्वारा कई बार अवैध नशे सहित गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 4 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं और आरोपी जमानत पर है। आरोपी को अवैध नशा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया जाता है परंतु वह अदालत से जमानत पर जेल से बाहर आकर फिर से नशा तस्करी का काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव