फरीदाबाद:ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों के चालान काट,लगाया 42 लाख जुर्माना
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद की यातायात और थाना पुलिस ने 1 से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्लैक फिल्म के 426 चालान करके 42 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को अनुसार अभियान के तहत संदिग्ध वाहनों को विशेष तौर पर चेक किया गया और यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके चालान काटे गए।
उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के यातायात उल्लंघन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। चालान प्रक्रिया के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि सभी नागरिक यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील हो सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा आमजन को इस बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाना, बिना नंबर प्लेट तथा बिना पैटर्न की नंबर प्लेट के वाहन चलाना अपराध है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन