ट्रांसफार्मर में लगी आग से दुकान भी जल गयी
रात तीन बजे से आधे गांव में बिजली गुल, लोग गर्मी से बेहाल
फरीदाबाद, 17 जून (हि.स.)। ग्रेटर फरीदाबाद के गांव ददसिया में देर रात ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग की चपेट में आई एक दुकान का सामान जलकर राख हो गया है। सरकारी स्कूल के सामने बनी गांव के मार्केट के कोने पर लगे बिजली के ट्रासंफार्मर में रात तीन बजे अचानक से आग लग गयी। देखते ही देखते आग के लपटें और ट्रांसफार्मर से होते विस्फोट की तेज आवाज से ग्रामीणों की आंख खुल गयी।
उठते धुएं और आग की लपटें देख पड़ोसियों ने दुकानदार सुरेश गोयल को फोन पर सूचना दी तो सुरेश अपनी पत्नी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उस समय तक उनकी दुकान आग की चपेट में आ चुकी थी। घटनास्थल के आस-पड़ोस में रहने वाले लोग शोर शराबा सुनकर एकत्रित हो गए। सभी आग बुझाने के लिए बाल्टियों से पानी और रेत लाकर आग पर डालने लगे। काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक साथ की दुकान का फर्नीचर टेबल, काउंटर, सामान जल गया। दुकान में रखे गैस सिलेंडर को समय रहते निकाल लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पीड़ित दुकानदार सुरेश गोयल ने बताया कि किराए की दुकान में हलवाई का काम कर घर का गुजर बसर करता था। आग के चलते दो काउंटर, इल्क्ट्रिक्ल तराजू, मिठाई, नमकीन, बिजली का सामान, जरूरी कागजात, दुकान के शटर और दीवारों को काफी नुकसान हुआ है। उनका इस हादसे ने भारी नुकसान कर दिया। सुरेश गोयल ने भारी मन से कहा कि अब शायद भविष्य में दुकान नहीं कर पाऊंगा। दुकान मालिक मोहित त्यागी मनोज त्यागी ने बताया कि हमने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर को यहां से हटाने के लिए कई बार अनुराध किय लेकिन कुछ नहीं हुआ। अगर ट्रांसफार्मर यहां से हट जाता तो यह हादसा नहीं होता।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/दधिबल