फरीदाबाद: तीन गौ तस्करों को पकड़ा, छह गायें बरामद
फरीदाबाद, 18 फरवरी (हि.स.)। बजरंग दल के जिला संयोजक पुनीत वशिष्ठ ने नारायणी सेना गौ रक्षा दल के साथियों के साथ रविवार को मिलकर गौ तस्करों का पीछा करते हुए 3 आरोपियों को काबू किया है। 6 गायों को बरामद किया है। दो गाय अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गईं। चार गायों को ऊंचा गांव की गौशाला में छोड़ दिया गया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि शनिवार रात उन्हें अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली। बल्लभगढ़ की ओर से गौ तस्कर कुछ गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर ला रहे हैं। जिसकी सूचना के बाद उन्होंने बल्लभगढ़ के अलग-अलग इलाकों में नाकें लगा दिए। जैसे ही पिकअप गाड़ी उन्हें आती दिखाई दी उन्होंने उसे रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन पिकअप गाड़ी उनकी गाड़ी में टक्कर मारते हुए उनके ऊपर गाड़ी चढऩे की कोशिश करते हुए आगे भागने लगी लेकिन वह गाड़ी के टायर में कांटा मारने में सफल हो गए जिसके चलते गाड़ी कुछ दूर पर जाने के बाद पलट गई। जिसके चलते गाय और गौ तस्कर गाड़ी के नीचे दब गए।
पकड़े गए गौ तस्करों ने अपना नाम आकिल पुत्र मजीद गांव सौंफ,साबिर पुत्र इजराइल निवासी भीमा नूह और बल्लू पुत्र दिन मोहम्मद निवासी उदाका सोहना बताया है । इनमें से तीन गौ तस्कर मुन्ना पुत्र रफीक,इकराम पुत्र शरीफ और जफर पुत्र आमीन निवासी गांव रहना नूंह फरार हो गए। वहीं पुनीत ने बताया की काबू की गई गायों को बल्लभगढ़ की ऊंचा गांव स्थित गौशाला में छोड़ दिया गया है। फिलहाल नारायणी सेना गौ रक्षकों की तरफ से पुलिस को गौ तस्करों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
पुनीत वशिष्ठ ने जानकारी देते बताया कि उनकी टीम के साथ-साथ प्रदीप, प्रेम भाटी ,हरेंद्र ,शिव दहिया डॉ गोविंद भारत गौतम राकेश , सोनू हिंदू,टीटू रावत,प्रशांत,रोबिन और आदि शामिल थे। जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना गौ तस्करों का पीछा करना नहीं छोड़ा। आखिरकार उन्हें काबू करने में सफलता हासिल की है। वह चाहते हैं की पुलिस गिरफ्त में आए गौ तस्करों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव