फरीदाबाद : पुलिस ने चोरी व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपी दबोचे

 


फरीदाबाद, 4 मई (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने चोरी व वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व पांच लेपटॉप बरामद किए है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आकाश, आशु और रामकिशान का नाम शामिल है। आरोपी आकाश मूल रुप से बिहार का वर्तमान में एसजीएम नगर का आरोपी आशु राजस्थानी कॉलोनी एसजीएम नगर का, आरोपी राम किशन सेक्टर-48 एसजीएम नगर का रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने आरोपी राम किशन को बडखल झील चौक के पास से मोटरसाइकिल चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सेक्टर-16 एरिया से चोरी मोटरसाइकिल को मुल्लाहोटल मस्जिद के पास से बरामद किया है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को प्रयोग करने के लिए चोरी किया था। आरोपी आकाश व आशु को पटेल चौक के पास से लेप्टोप चोरी के मुकदमें गिरफ्तार किया है। आरोपियो से पूछताछ में 05 लेप्टोप बरामद हुआ है। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जो की आरोपी आकाश की है। आरोपियो से थाना एसजीएम नगर के वाहन चोरी के मुकदमे का खुलासा हुआ है जिसमें आरोपियो से बीके चौक से चोरी मोटरसाइकिल एसजीएम नगर से बरामद हुई है। दोनों आरोपी शादियो में वेटर का काम कर लेते है। दोनों आरोपी नशा करने के आदि है। आरोपी आकाश पर 4 मुकदमें वाहन चोरी व चोरी के दर्ज है। आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव