फरीदाबाद : टेंट की दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 28 मार्च (हि.स.)। टेंट की दुकान से 44 हजार रूपए चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच एनआईटी ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आसिफ (25) तथा रफीक (24) का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के बडख़ल गांव के रहने वाले हैं।
आरोपियों ने 26 मार्च की रात सूरजकुंड एरिया में जमाई कॉलोनी में स्थित एक टेंट की दुकान से रात को अलमारी से 44000 रुपए की चोरी की थी। पीडि़त ने अपनी शिकायत में बताया कि वह टेंट लगाने के लिए धौज़ गया हुआ था और जब रात को आकर उसने देखा तो उसके दुकान की दीवार टूटी हुई थी और अलमारी खुली पड़ी थी जिसमें से 44000 गायब थे। पीडि़त ने बताया कि उसे उक्त दोनों आरोपियों पर शक है।
पीडि़त की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके तलाश की गई जिसमें क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को झील रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पैसों में से 38000 रुपए बरामद किए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं तथा स्मैक का नशा करते हैं और इंजेक्शन लगाते हैं। आरोपी आसिफ चार-पांच बार चोरी के मामलों में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं जिन्हें पूछताछ पूरी होने के पश्चात अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव