फरीदाबाद: गीता जयंती प्रोग्राम देखने गए छात्र को अध्यापकों ने बुरी तरह पीटा

 


फरीदाबाद, 23 दिसंबर (हि.स.)। गीता जयंती का प्रोग्राम देखने गए बच्चे की जमीन पर गिराकर अध्यापकों द्वारा पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार की है, जिसकी एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें अध्यापक छात्रों को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब न केवल स्कूल की प्रिंसिपल, बल्कि शिक्षा विभाग संज्ञान लेने की बात कह रहा है।

राजीव कालोनी का रहने वाला नौंवीं कक्षा का छात्र विष्णु गौंछी के सीनियर सैकेंडरी सरकारी स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार को वह दो दिवसीय गीता जयंती समारोह में भाग लेने के लिए गया था। विष्णु के साथ-साथ स्कूल में पढऩे वाली अन्य बच्चे और बच्चियां भी थीं, उस दौरान गौंछी सरकारी स्कूल में संस्कृत पढ़ाने वाले अध्यापक रवि मोहन और कमल ने विष्णु पर लड़कियों पर फूल फेंकने का आरोप लगाया। इसके बाद जमीन पर गिराकर उसकी बुरी तरह पिटाई की। गौंछी स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दी है, जो भी सीनियर अधिकारी आदेश देंगे, उसके हिसाब से इन दोनों अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी वहीं स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चे को को पीटने के मामला बिल्कुल गलत ठहराया।

उन्होंने कहा कि दोनों अध्यापकों को ऐसा नहीं करना चाहिए था। शिक्षा विभाग ने हरकत में आते हुए दोनों अध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है।वहीं विष्णु की मां प्रीति का कहना है कि शुक्रवार को वह रोता हुआ घर पहुंचा था, उसके कान और पीठ में काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद वह उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में लेकर गई, दवाई दिलाने के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं है। शनिवार को उन्हें सरकारी स्कूल में बुलाया गया। उन्हें धमकी दी जा रही है कि या तो फैसला कर लें, नहीं तो उसके बच्ची की टीसी काटकर उनके बच्चे का साल बर्बाद कर दिया जाएगा।

महिला का कहना है कि उसे पुलिस के पास जाने से रोका जा रहा है, वह लोग उस पर समझौते का दबाव डाल रहे है वह चाहती है कि ऐसे अध्यापकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो क्योंकि उनका बच्चा पिटाई के बाद से काफी डरा हुआ है और स्कूल आने से डर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव