सोशल मीडिया पर ऐड के नाम पर लाखों की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। सोशल मीडिया पर पान मसाले शॉपिंग के लिए विज्ञापन कर ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना बल्लबगढ़ प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आशीष और धर्मेंद्र का नाम शामिल है। दोनों आरोपी उज्जैन रोड देवास जिला मध्यप्रदेश के रहने वाले है।
दोनों आरोपियों को साइबर पुलिस टीम पीएसआई पवन,एएसआई प्रमोद, मुख्य सिपाही होपेन्द्र, सिपाही हरिश व सचिन ने अपने गुप्त सूत्रो से प्राप्त सूचना व तकनीकी माध्यम से देवास जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर-9 के रहने वाले एक व्योपारी के साथ 1,10,000 रुपये का फ्रॉड किया है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के द्वारा फेसबुक पर पान मशाला, सिगरेट व अन्य धूम्रपान की वस्तु के संबंध में ऐड की थी। जिससे शिकायतकर्ता ने आरोपियों से फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया। आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उनके पास काफी स्टॉक पडा है, जिसको वह कम पैसे में बेचना चहाता है।
बस इसी लालच में शिकायतकर्ता से आरोपी ने बुकिंग के नाम पर 33000 रुपये व डिलीवरी के नाम पर 77000 रुपये का फ्रॉड कर दिया। आरोपियों से साइबर पुलिस टीम के द्वारा 4 मोबाइल फोन, मोहर व दस्तावेज बरामद किए है। दोनों आरोपियों को मुकदमें में शामिल अन्य आरोपियों व रिकवरी के लिए अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिसमें आरोपियों के अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव