फरीदाबाद: जुआ खेलते छह आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद
फरीदाबाद, 21 दिसंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने जुआ खेलने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश, आकाश, मनोज, बिजेंदर, देवेन्दर और मनोज मखीजा का नाम शामिल है। आरोपी मुकेश गांव सारन, आरोपी आकाश डबुआ कॉलोनी, आरोपी मनोज मखीजा एनआईटी-5, आरोपी मनोज जवाहर कॉलोनी का आरोपी बिजेंदर और देवेन्दर संजय कॉलोनी का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच टीम को अपने गुप्त सूत्रों से लाल कोठी जवाहर कालोनी में जुआ खेलने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने रेड की और आरोपियों से मौके से 121500 रुपये नगद बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ थाना सारन में जुआ की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना मेहनत किए पैसे कमाने के लालच में जुआ खेल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने मौके से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ के पश्चात आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव