यूपीएससी की परीक्षा में सृष्टि मिश्रा ने प्राप्त की 95वीं रैंक

 


पिता ब्राजील में भारतीय अधिकारी

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर-88 अमोलिक सोसाइटी में अपनी मौसी के पास रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली सृष्टि मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 95वी रैंक हासिल कर अपने परिवार और फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। सृष्टि मिश्रा ने बुधवार को बताया कि उनकी अधिकतर पढ़ाई देश के बाहर कंबोडिया में हुई है और जब भारत पहुंची तो उन्होंने 2022 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में भाग लिया, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई।

वह फिर लगातार यूपीएससी की तैयारी करती रही। आखिरकार उन्होंने इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके लिए वह अपने पूरे परिवार का धन्यवाद करती हैं और खास तौर पर वह अपनी मौसी का धन्यवाद करती है। बता दें कि सृष्टि मिश्रा मूल रुप से यूपी के जौनपुर की रहने वाली है और उनकी अधिकांश पढ़ाई कंबोडिया में हुई है। उनके पिता आदर्श कुमार मिश्रा है और माता का नाम बबीता मिश्रा है। पिता विदेश मंत्रालय में अधिकारी हैं और वर्तमान में ब्राजील में तैनात हैं। माता गृहणी हैं। सृष्टि मिश्रा ने बताया कि वह अपनी मौसा उमेश पांडे और मौसी सुनीता पांडे के पास फरीदाबाद के सेक्टर 88 स्थित अमोलिक सोसाइटी में रहती है। यहीं पर रहते हुए उसने यूपीएससी की तैयारी की। उसने बताया कि, उसकी इस सफलता में मौसा-मौसी का पूरा योगदान है।

बेटी सृष्टि की सफलता के बाद मौसी सुनीता की खुशी का ठिकाना नहीं है। सृष्टि की मौसी सुनीता ने कहा कि उसने कभी सृष्टि को अपनी बहन की बेटी नहीं, बल्कि अपनी खुद की बेटी मानकर उसका सहयोग किया है। उसे पढ़ाई में दिक्कत ना हो, इसके लिए उन्होंने मौलिक सोसाइटी में अपने फ्लैट से अलग एक और फ्लैट लिया था। जिसमें सृष्टि अकेले रहकर यूपीएससी की पढ़ाई करती थी। मौसी ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि अब सृष्टि लोगों के लिए काम करें और पूरा सहयोग करें। सृष्टि की छोटी बहन 12वीं क्लास में पढ़ रही है। छोटा भाई 5 साल का है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव