फरीदाबाद: पुलिस का नशा तस्करों पर एक्शन, सात तस्करों को दबोचा
फरीदाबाद, 24 जून (हि.स.)। नशा मुक्त भारत पखवाडा के अन्तर्गत फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान से सात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार के बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सचिन निवासी बेसलवा कॉलोनी, मनीकेतन निवासी सिकरोना, गुलाम नबी निवासी नेहरू कॉलोनी, आसिफ निवासी सुभाष कॉलोनी, साहिल खान उर्फ सोनू निवासी बेसलवा कॉलोनी, प्रबल उर्फ जुड़ा निवासी राजीव कॉलोनी तथा गौतम निवासी भारत कॉलोनी का नाम शामिल है। अपराध शाखा सेंट्रल, सेक्टर-30, सेक्टर-85, सेक्टर-65, सेक्टर-17, सेक्टर-56 तथा सेक्टर-48 ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अवैध नशे सहित काबू किया था। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के कब्जे से कल 2215 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया कि यह गांजा वह दिल्ली एनसीआर एरिया से खरीदकर लाए थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव