फरीदाबाद: घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। एन.एच.-2 डी ब्लाक के एक घर में घुसकर बुजुर्ग सतीश कुमार(60) की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश एनआईटी का रहने वाला है।

अपराध शाखा प्रभारी संदीप, सब इंस्पेक्टर कप्तान, हवलदार आनन्द, रोहित, अजय, अनिल, विकास, सिपाही सुरेन्द्र के द्वारा घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, जिससे आरोपी की पहंचान हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार कर ने के लिए अपराध शाखा टीम ने एनआईटी व दिल्ली में तलाश की गई। आरोपी को डीएलएफ एरिया से काबू किया गया है। मृतक के बेटे के ड्युटी से घर आने के बाद रात के समय वारदात के बारे मे पता चला। सूचना मिलने पर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची। मृतक के भाई चंदर प्रकाश की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई।

आरोपी से पूछताछ में समाने आया कि वह टैटू बनाने का काम करता है। वारदात वाले दिन उसे कोई काम नहीं मिला। वह नशा करने का आदी है। वह बुजुर्ग के पास नशा करने के लिए गया था। बुजुर्ग व्यक्ति बस अड्डा के पास सोडा-पानी की रेहड़ी लगाते थे। वह बुजुर्ग व्यक्ति के साथ नशे करने के लिए उसके साथ घर तक आ गया। जहां पर आरोपी की नियत खराब हो गई और बैग से पैसे निकालने लगा। बुजुर्ग व्यक्ति के विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके कारण बुजुर्ग व्यक्ति काफी घायल हो गया और मौके से एक बैग लेकर फरार हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर बैग व वारदात में प्रयोग चाकू की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी पर पूर्व में दिल्ली में टैटू बनवाने आए एक व्यक्ति के फोन से छेडछाड कर बैंक खाता से 100000 रुपये निकालने कर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव