फरीदाबाद बाइपास पर मिला शव, हत्या की आशंका
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। नगर के पल्ला इलाके के समीप बाइपास रोड पर झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक के सिर पर चोट के निशान देखकर उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाइपास रोड बुधवार सुबह कुछ लोगों ने झाड़ियों में एक शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के शरीर व सिर में चोट लगी है, साथ ही गले में फंदा लगाए जाने के भी निशान प्रतीत हो रहे थे। सराय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फोरेंसिक टीम भी मौके पहुंच कर फोरेंसिक जांच की है।
मृतक के शरीर और सिर पर चोट के निशान पाए जाने के कारण क्षेत्रवासी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। सराय थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि उन्हें सुबह लगभग 9 बजे सूचना मिली कि बाइपास रोड पर जंगल में डेडबॉडी पड़ी है। जिसके बाद उनकी टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि शव को देखकर लग रहा है कि किसी ने उसकी हत्या की है, हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील