फरीदाबाद : विद्यासागर स्कूल के चार छात्रों को मिला राष्ट्रपति को राखी बांधने का मौका

 


फरीदाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव घरौंड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं काे रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू को राखी बांधने का माैका मिला। इस दौरान स्कूल के चार छात्र सहित प्रिंसिपल एवं कोर्डिनेटर भी साथ रहे। राष्ट्रपति से मिलने के बाद बच्चे बेहद प्रसन्न नजर आए।

स्कूल निदेशक दीपक यादव ने मंगलवार को बताया कि रक्षाबंधन पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कक्षा छह से हर्षिता, कक्षा आठ से माही त्यागी एवं आरुष और कक्षा नौ से आरना स्कूल प्रिंसिपल रेखा मलिक और कोर्डिनेटर पूजा शर्मा के साथ राजभवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान राष्ट्रपति ने सभी के हालचाल जाना। यादव ने बताया कि उनके बारे में छात्रों के अनुभव प्रेरणादायक रहे। स्कूल के बच्चों को अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील सक्सेना