फरीदाबाद: महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ पर होगा दो दिवसीय समागम: रेनू भाटिया

 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल और राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय करेंगे शिरकत

सूरजकुंड के राजहंस में होगा अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मेलन

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग (एचएससीडब्ल्यू) अपने 25वें स्थापना दिवस पर 11 और 12 जनवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन ‘एशियन कंट्रीज समिट-दुर्गा एम्पावरिंग वूमेन नामक दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम सूरजकुंड स्थित होटल राजहंस के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि समापन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को अरावली गोल्फ क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि महिला आयोग का दो दिवसीय समागम वीरवार से 11:00 बजे शुरू होगा। इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी महिलाएं शिरकत करेंगी। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा और अध्यक्ष, राष्ट्रीय आयोग महिला सम्मेलन का उद्घाटन कर संबोधन करेंगे। वहीं हरियाणा के माननीय राज्यपाल इस अवसर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

रेनू भाटिया ने कहा कि ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत, पहली महिला ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी, ट्रांसजेंडर धनंजय चौहान, एडवोकेट रितु कपूर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शाहिदा परवीन, जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन दरक्षा आंध्रवी, पत्रकार सलमा सुल्तान, महिला उद्यमी पूजा चौहान, इस्कॉन स्पीकर राधिका मां, माउंट आबू पीस एम्बेसडर बिन्नी सरीन, निवेदिता आनंद मूर्ति, सोशल एक्टिविस्ट पूजा शर्मा, बाइकर गर्ल निहारिका, माउंटेनियर अनीता कुंडू, ब्यूटीशियन नीलोफर, नेपाल शक्ति समूह की अध्यक्ष बालकुमारी राणा, सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट कुमारी मीनाक्षी अरोड़ा, एडवोकेट बांसुरी स्वराज, ऑक्सफोर्ड यूनियन लीडर रश्मि सावंत, मानसी खन्ना, पत्रकार नूपुर शर्मा, वूमेन पोएट रेनू शाहनवाज हुसैन, स्वाति गोयल, गोवा, असम, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड राज्य की महिला आयोग की अध्यक्ष विशेष रूप से शिरकत करेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव