फरीदाबाद : नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 17 मई (हि.स.)। 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को एसजीएम नगर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शाहरुख खान(22) है जो एसजीएम नगर थाना एरिया में रहता था।

16 मार्च को थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने 17 वर्षीय नाबालिक लडक़ी के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी, लडक़ी के पड़ोस में रहता है जो लडक़ी को पिछले दो-तीन साल से जानता था और उसने मौका देखकर कई बार लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। आखरी बार जनवरी महीने में लडक़े ने जब इस वारदात को अंजाम दिया तो लडक़ी गर्भवती हो गई।

मार्च महीने में लडक़ी का पेट दर्द करने लगा तो अस्पताल में चेकअप कराने पर पता चला की लडक़ी गर्भवती है। इसके पश्चात लडक़ी से पूछताछ करने पर उसने आरोपी के बारे में बताया और थाने में शिकायत देने के पश्चात आरोपी के खिलाफ पोक्सो का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था इसलिए उसे ढूंढना और मुश्किल हो गया। लडक़े के घर पर पूछताछ की तो पता चला कि वह भी लडक़े से परेशान है और उन्होंने लडक़े को बेदखल कर रखा है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदल कर रह रहा था।

पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई जगह रेड डाली परंतु आरोपी वहां पर भी नहीं मिला। पुलिस टीम आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास कर रही थी और काफी प्रयास करने के पश्चात पुलिस टीम ने आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बहला फुसलाकर लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था परंतु जब लडक़ी गर्भवती हो गई तो डर के कारण वह फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव