फरीदाबाद : दुष्कर्म के आरोपी को महिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 29 अप्रैल (हि.स.)। महिला थाना एनआईटी प्रभारी सविता की टीम ने सोमवार को दुष्कर्म के मामले में आरोपी अंजर अहमद उर्फ नाम्मू को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी अंजर अहमद उर्फ नाम्मू (45) उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गांव तिकरिया का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पीडिता ने शिकायत में बताया कि आरोपी महिला के जानकारी के गांव का रहने वाला है।

आरोपी का उसके पति के पास आना जाना है। आरोपी ने महिला का फोटो लेकर उसको एडिट कर अश्लील फोटो से ब्लैक मेल कर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी ने बार-बार फोटो में एडिट कर पीड़िता के साथ ब्लैक मेल कर दुष्कर्म कर रहा था। आरोपी ने अभी हाल में महिला की फोटो को एडिट कर परिजनों के पास वायरल कर दिया था। जिसको लेकर पीड़िता ने महिला थाना एनआईटी में शिकायत दी थी जिसपर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी के सम्बंध में पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सविता, एएसआई सुमन,सिपाही अनिल और गुरमीत के द्वारा उत्तर प्रदेश में आरोपी के घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में वारदात में प्रयोग मोबाईल फोन बरामद किया है। आरोपी की परचून की दुकान है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव