फरीदाबाद : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, चार पुलिसकर्मी जख्मी
फरीदाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। जन्माष्टमी के पर्व पर सोमवार देर रात पुलिस वालों की गाड़ी को रॉन्ग साइड से आ रही मारुति बलेनो ने सामने से टक्कर मार दी। पुलिसकर्मियों सहित बोलेरो पलट गई, जिसमें सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, ड्राइवर मोहित सहित दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी को आसपास के लोगों की मदद से सीधा किया गया।
स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। इसमें आदर्श नगर थाने के चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में भेजा गया। आदर्श नगर थाना एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि थाने से सेक्टर-62 सांई वाटिका के पास जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए थाने से चार पुलिसकर्मी, जिसमें सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ड्राइवर मोहित सहित दो कांस्टेबल सेक्टर-62 रोड से जा रहे थे। तभी सामने से तेजी से आ रही बलेनो ने पुलिस की गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। कार चालक बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है, जिसका नाम भगवान सिंह है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA