फरीदाबाद: सातवीं कक्षा के गुमशुदा बच्चों को पुलिस ने वृंदावन से तलाशा

 


फरीदाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। घर से स्कूल के लिए निकले दो नाबालिग 7वीं कक्षा के गुमशुदा बच्चों को पुलिस चौकी सेक्टर-7 की टीम ने वृन्दावन से तलाश कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि दोनों बच्चे 7 वीं कक्षा के छात्र हैं। दोनों 28 नवम्बर को घर से स्कूल के लिए निकले थे। दोनों बच्चे दोस्त है। जो स्कूल में अंदर जाने से पहले गेट से ही कही निकल गए थे।

इआरवी टीम को बच्चों के गुम होने की सूचना मिली मौके पर पहुंच कर पुलिस चौकी सेक्टर-7 प्रभारी सुरेन्द्र कुमार को सूचना दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्चों के बैग को चेक किया तो बच्चों ने अपनी नोट बुक पर रुट मैप बना रखा था। जिसमें स्कूल से निकलने के बाद सराय ख्वाजा से बस पकड कर वृंदावन जाने का प्लान था। जिसको देखते हुए तुरंत पुलिस टीम एएसआई जेल सिंह और सिपाही सुरेश की टीम को परिजनों के साथ वृंदावन के लिए रवाना किया। वहा पुलिस टीम ने बच्चों की फोटो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चों को वृंदावन के मंदिरों में होना पाया। काफी तलाश के बाद बच्चों को इस्कॉन टेंपल से बरामद किया है।

दोनों बच्चों को फरीदाबाद लाया गया। बच्चों से पूछताछ में सामने आया कि उनको पढ़ाई को लेकर घर वालो के द्वारा डाटा गया था जिसको लेकर बिना बताए घर से निकल गए थे। कानूनी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद दोनों बच्चों को परिजनों के हवाले किया है। परिजनों के पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया है। पुलिस टीम ने परिजनों को समझाया कि आप अपने बच्चों का ध्यान रखें अगर बच्चा कहीं दूर निकल गया होता तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव