फरीदाबाद : मुठभेड़ के बाद 'हथौड़ा गैंग' का बदमाश मनीष गिरफ्तार

 


फरीदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार सुबह फरीदाबाद के पल्ला इलाके में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश हथौड़ा गैंग का सदस्य है। इस बदमाश पर दस हजार का इनाम है और मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, पलवल के रामनगर निवासी मनीष गुरुग्राम के सोहना थाने में वांटेड है। उस पर दस हजार रुपये का इनाम है। पलवल की एसटीएफ उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी। गुरुवार सुबह एसटीएफ काे सूचना मिली कि बदमाश मनीष पल्ला इलाके में रह रहा है। एसटीएफ टीम उसे पकडऩे के लिए जब वहां पहुंची तो आरोपित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग मेें बदमाश मनीष के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। इसके बाद एसटीएफ टीम ने उसे दबोच लिया और उसे अस्पताल ले आई।

फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच और एसटीएफ पलवल की टीम मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल की। उसे पनाह देने वालों के बारे में भी जानकारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बदमाश मनीष पलवल के रामनगर का रहने वाला है। उसने गुरुग्राम के सोहना इलाके के एक फार्म हाउस में हथौड़ा गैंग के साथ मिलकर एक युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील