फरीदाबाद : दुष्कर्म व चोरी के मामले में नामजद आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 9 मई (हि.स.)। दिल्ली व फरीदाबाद में चोरी व दुष्कर्म के मामलों में नामजद आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को चोरीशुदा ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार योगेश उर्फ पोपल(27) गांव मंधावली तिगांव का रहने वाला है।
आरोपी को अपराध शाखा टीम ने आरोपी को करीब 12 दिन पहले चोरी के ट्रैक्टर सहित मंझावली गांव से गिरफ्तार किया था, जिसमें आरोपी से पूछताछ में 2 ट्रैक्टर चोरी करने का खुलासा हुआ था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया था। जिसमें आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ में आरोपी से एक और ट्रैक्टर गांव अमीपुर के जंगल से बरादम किया गया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर 2 ट्रैक्टर एस्कॉर्ट कम्पनी सेक्टर-14 से चोरी किए थे। आरोपी पर पूर्व में दुष्कर्म के दिल्ली में व चोरी के 2-2 मुकदमें सेन्ट्रल व तिगांव थाने में दर्ज हैं। आरोपी के साथी की तलाश जारी है, उसको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी योगेश को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव