फरीदाबाद : पुलिस ने वाहन चोर पकड़ा, आठ माेटरसाइकिल बरामद

 


फरीदाबाद, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में वाहन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी दयाल बाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार (21) वासी शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर फरीदाबाद का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से रेड कर आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित दयाल बाग एरिया में शराब के ठेके से पास से काबू किया है।

आरोपी से मौके पर बरामद मोटरसाइकिल गुप्ता कॉलोनी से चोरी की गई थी। आरोपी से पूछताछ में अन्य 7 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसमें से 6 मोटरसाइकिल दयाल बाग एरिया से तथा 1 मोटरसाइकिल दिल्ली एरिया से चोरी की गई थी। आरोपी नशा करने का आदी है। आरोपी ने सभी मोटरसाइकिल बेचने के लिए चोरी की थी। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर