फरीदाबाद: पुलिस नाकों पर चेकिंग के दौरान नौ लाख की नगदी बरामद

 


फरीदाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा दिल्ली, गुरुग्राम, यूपी बॉर्डर एरिया से सटे इलाकों में निरंतर चेकिंग की जा रही है। यहां नाके लगाकर शराब तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे है।

इसी कड़ी में पुलिस ने एक गाड़ी से चेकिंग के दौरान करीब नौ लाख रूपए बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गत दिवस दोपहर करीब 12 बजे उपनिरीक्षक अमर सिंह अपनी टीम के साथ फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर डंपिंग यार्ड के पास स्थित पुलिस नाके पर मौजूद थे, जहां एक बलेनो गाड़ी को रोककर चेक किया, तो उसके ड्राइवर सीट के नीचे से 9 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह पैसे वह दिल्ली से अपने रिश्तेदारों से लेकर आया है।

आरोपी को धोज थाने ले जाया गया जहां नकदी को ट्रेजरी में जमा करवाया गया है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अभी पिछले दिनों ही आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर शहर के एल-1, एल-2, एल-3 गोदामों में शराब की जांच की थी। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, पुलिस भी अपनी चौकसी निरंतर बढ़ा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव