फरीदाबाद : गौ तस्करी के मुकदमे में फरार आरोपी को सीआईए टीम ने किया गिरफ्तार

 


फरीदाबाद,14 फरवरी (हि.स.)। अपराध शाखा सेक्टर-56 प्रभारी शीशपाल की टीम ने गौ तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकीम गांव सुडाका नहूं का रहने वाला है। आरोपी ने 12 फरवरी को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गौ तस्करी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

जिसमें आरोपियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने काबू करने की कोशिश की थी, पर आरोपी मौका एसी नगर से फरार हो गए थे। मौके पर 5 गाय कैन्ट्रर के साथ में बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में गौ तस्करी व जान से मारने की नियत की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को अरपराध टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव धौज के बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मुकदमे में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव